💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
मसूरी में किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधडी करने वाली बबीता नौटियाल को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी! मसूरी पुलिस द्वारा किट्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली महिला को मसूरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है! बता दे की किट्टी संचालिका बबीता नौटियाल द्वारा 2020 में मसूरी में किट्टी का संचालन कर कई लोगों से करोड़ों के नाम पर धोखाधड़ी करके फरार हो गई थी! जिसके बाद लोगों ने मसूरी कोतवाली में शिकायत की गई जिस पर पुलिस द्वारा 138 एनआई एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किट्टी संचालिका की तलाश जारी की गई थी। उन्होंने बताया वही सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर होने के बाद कई बार आरोपी महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए! परंतु शातिर महिला को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली थी। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में किट्टी संचालिका को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया! और एक सोचे समझे प्लान के साथ किट्टी संचालिका को देहरादून के राजपुर रोड के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया! वहीं महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया! जहां से उसको जेल भेज दिया गया। मसूरी कोतवाल अरविंद चैधरी ने बताया कि आरोपी महिला बबीता नौटियाल काफी समय से शातिर आरोपी महिला समय-समय पर अपना पता और पहचान छुपा कर पुलिस को गुमराह करती रही। उन्होंने कहा कि सीजेएम न्यायालय से भी कई बार महिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए! परंतु महिला पुलिस से गिरफ्त से दूर रही। उन्होंने कहा महिला को पकडने के लिए उनके नेतृत्व में एक प्लान तैयार किया गया! और रविवार की देर शाम को देहरादून के राजपुर रोड के स्थित एक गेस्ट हाउस से महिला को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला बबीता नौटियाल पत्नी टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लंढौर बाजार मसूरी हाल निवासी टी स्टेट बंजारा वाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया! जहां से न्यायालय द्वारा उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चैधरी, महिला उप निरीक्षक ज्योति पवार, कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे।