💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ खनन क्षेत्र में छापा मारा,इस दौरान अवैध खनन से भरे छह वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिएा
ब्यूरो रिपोर्ट
बाजपुर। एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ खनन क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन से भरे छह वाहनों को पकड़ कर सीज कर दिए! जिससे खनन कारोबारियों में खलबली मच गई। शनिवार को एसडीएम आरसी तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट टीम के साथ सुल्तानपुर पट्टी कोसी नदी क्षेत्र पहुंचे। राजस्व टीम ने अवैध खनन से भरे छह वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन और ओवर लोड सहन नहीं किया जाएगा। टीम में राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, उपनिरीक्षक दीपक चौहान शामिल रहे।