बिजनौर में ट्रक और स्कूल बस की हुई भयंकर टक्कर बस चालक की दर्दनाक मौत, 30 छात्र गंभीर रूप से घायल

बिजनौर में ट्रक और स्कूल बस की हुई भयंकर टक्कर बस चालक की दर्दनाक मौत, 30 छात्र गंभीर रूप से घायल

 

 

शमीम अहमद

बिजनौर। प्राप्त जानकारी के अनुसार मॉर्डन ऐरा पब्लिक स्कूल की बस व ट्रक मे हुई जोरदार भीड़त मे 2 टीचर और 18 बच्चे घायल हो गए है। हादसा इतना भयंकर था कि रॉड ओर बच्चों की चीख पुकार सुनकर आपस के लोग जमा हो गए बड़ी बामुश्किल से बच्चो को बिजनौर सरकारी अस्पताल पहुचाया गया। वही बस ड्राइवर की मौत से परिवार वालों मे कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रातः लगभग 9:15 बजे मॉडल नेहरा की गाड़ी नांगल सोती की तरफ से बच्चों को ला रही थी! अचानक रानीपुर के पास ट्रक और बस की अचानक दुर्घटना होने से एक बड़ा हादसा होने से बालबाल बच गया। यदि ये हादसा विकराल रूप लेता तो शायद न जाने कितने बच्चो की जान जा सकती थी। वो तो ईश्वर की बच्चो पर कृपा रही। दुर्घटना की तुरंत, 112 नंबर को दे दी गई थी पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बच्चों को गाड़ी में बैठाया और बिजनौर हॉस्पिटल पहुचाया। प्रसाशन व जनता ने एंबुलेंस को फोन किया और दो-तीन एंबुलेंस तुरंत टाइम पर पहुंची, और गंभीर बच्चों को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया! दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया वहां पुलिस प्रशासन ने कुछ समय के बाद जाम को खुलवाया बता दे कि ये हादसा बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर् मंडावर चन्दक रोड पर हुआ। जहा बच्चों पर यमराज जी ने अपनी कृपा बनाये रखी वरना न जाने कितने बच्चो की जान जा सकती थी। बता दे कि आरटीओ विभाग फिटनेस करने की बात करता है जबकि न जाने कितने डग्गामार वाहन संभागीय परिवहन विभाग की सह पर लोगो की जिन्दगी से खिलवाड़ कर सड़क पर दौड़ रहे है। हालांकि जिलाधिकारी अंकित कुमार ने ऐसे अनफिट सभी वाहनों की जांच कराने की बात की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: