💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
रामभक्तों को लेकर हरिद्वार से अयोध्या रवाना हुई ट्रेन, सांसद निशंक ने दिखाई हरी झंडी
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार! हरिद्वार से दूसरी बार रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन से 1350 यात्री रवाना हुए हैं। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से आज गुरुवार को आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में रवाना होते ही राम भक्त भजनों पर झूमते नजर आए। ट्रेन से 1350 यात्री रवाना हुए हैं। डॉ. निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देशभर के राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वह अतुलनीय हैं। रामलला अपने जन्म स्थान पर विराजमान हुए हैं उनके दर्शन के लिए देश भर के लाखों राम भक् लालायित है।