💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर। महाराज मुकुट सिंह शेखावत पब्लिक स्कूल मोरना के 27 में वार्षिकोत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,! जिसमें स्कूल के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम पेशकार जमकर धमाल मचाया। प्रबंधक प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों को पढ़ाई कर देश का होनहार बनने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान और इस वंदना पेश की। इस दौरान कक्षा सात के छात्राओं ने संस्कार शीर्षक पर लघु नाटिका पेश की। नाटिका के माध्यम से यह बताया गया कि जो विद्यार्थी मेहनत के साथ पढ़ाई नहीं करते हैं, और संस्कारवान नहीं होते उनका जीवन व्यर्थ में बेकार जाता है। लघु नाटिका में प्रस्तुति देने वाले छात्राओं में आदित्य भारद्वाज, अभिनव, मनु, शिवम, अदिति, राची, प्रियांशी शामिल रही। इसके अलावा विद्यालय की अन्य कक्षाओं के अधिकांश बच्चों ने देशभक्ति, लोकगीत एवं सामूहिक गीतों पर नृत्य पेश किए। जिन्हें दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस मौके पर शिक्षिका अनुपम, मानसी, एकता, अनीता, प्रिंस कुमार, प्रधानाचार्य योगेश कुमार का योगदान रहा। संचालन शिक्षिका एकता रानी ने किया। कार्यक्रम में बबीता अंशिका भारद्वाज सविता महावीर सिंह गोपाल सिंह आदि अभिभावक शामिल रहे।