डीएम अंकित अग्रवाल और CDO पूर्ण बोरा ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी के स्किलिंगयु के साथ मोउ किया साइन तथा बिजनौर के स्टूडेंट्स के लिए “यंग भारत मैथ्स ओलम्पियाड का किया उद्घाटन

डीएम अंकित अग्रवाल और CDO पूर्ण बोरा ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी के स्किलिंगयु के साथ मोउ किया साइन तथा बिजनौर के स्टूडेंट्स के लिए “यंग भारत मैथ्स ओलम्पियाड का किया उद्घाटन

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बिजनौर! प्रतिभागी हर स्टूडेंट को स्किलिंग यू के तरफ़ से 12,000 रू से ज़्यादा के फ्री कोर्सेज दिये जाएँगे! साथ ही विजेता स्टूडेंट्स को कैश अवार्ड, मेडल्स, सर्टिफिकेट और कई प्रोत्साहन गिफ्ट्स कराए जाएँगे उपलब्ध- सीडीओ पूर्ण बोरा,यंग भारत मैथ्स ओलम्पियाड एक ऑनलाइन निशुल्क मैथ्स प्रतियोगिता है, जिसमें ज़िले के 6th से क्लास 12th क्लास तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं, और गणित के सवालों का जवाब देकर ढेर सारे इनाम जीतेंगे- सीडीओ पूर्ण बोरा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की लगभग 70% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, हालांकि शिक्षा के मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी उस तरह की सुविधाओं, संभावनाओं, ट्रेनिंग और माहौल का अभाव है, जिनकी जरूरत इन इलाकों में रहने वाले युवाओं को सबसे अधिक है। इसी ज़रूरत को समझते हुए, ज़िले के डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने तरह की एक नयी पहल की शुरुवात की है। ज़िले के डीएम अंकित अग्रवाल और CDO पूर्ण बोरा ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी स्किलिंगयू के साथ मोउ साइन किया और बिजनौर के स्टूडेंट्स के लिए “यंग भारत मैथ्स ओलम्पियाड” का उद्घाटन किया। यंग भारत मैथ्स ओलम्पियाड एक ऑनलाइन मैथ्स प्रतियोगिता है, जिसमें ज़िले के 6th से क्लास से से 12th क्लास के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं और गणित के सवालों का जवाब देकर ढेर सारे इनाम जीतेंगे। यह प्रतियोगिता निःशुल्क है, और इसमें भाग लेने वाले हर स्टूडेंट को SkillingYou के तरफ़ से 12,000 रू से ज़्यादा के फ्री कोर्सेज दिये जाएँगे, साथ ही विजेता स्टूडेंट्स को कैश अवार्ड, मेडल्स, सर्टिफिकेट और कई प्रोत्साहन गिफ्ट्स दिये जाएँगे। इस प्रतियोगिता के बारे में ज़िले के मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि ज़िले में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की भरमार हैं, इस प्रतियोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स के अंदर छुपी प्रतिभा को खोजने में मदद मिलेगी और इस प्लेटफार्म के माध्यम से उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए मोटिवेशन और प्रोत्साहन मिलेगा। पूर्ण बोरा ने आगे बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण बच्चों में कंपीटेटिव एटीट्यूड को आगे लाना है! और उन्हें स्किल कोर्सज के माध्यम से रोज़गार और बिज़नेस के लायक़ बनाना है। प्रतियोगिता के बारे के ज़्यादा जानकारी देते हुए SkillingYou के फाउंडर एंड सीईओ प्रवीण कुमार राजभर ने बताया कि ये प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी, यानी स्टूडेंट्स कहीं से भी इस प्रतियोगिता में रजिस्टर कर सकते हैं, और किसी भी स्थान से एग्जाम में भाग ले सकते हैं। इसके लिए केवल प्ले स्टोर से SkillingYou की मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी और होम पेज पर दिख रहे बैनर पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा। ये प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, पहले ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से Top 500 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया जाएगा! और उसके बाद इन्ही विजेताओं में से ऑफलाइन एग्जाम के माध्यम से फाइनल विजेताओं का चुनाव होगा। इस मैथ्स ओलंपियाड का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, SkillingYou के मोबाइल ऐप के माध्यम से इसमें रजिस्टर किया जा सकता है। SkillingYou आज ग्रामीण बच्चों के लिए तरह-तरह के स्किल्स कोर्सज दे रहा है! जिसका उदेश्य देश के युवाओं को रोज़गार और बिज़नेस के लायक़ बनाना है! SkillingYou संस्था को Google और मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा देश के टॉप 100 प्रॉमिशिंग स्टार्टअप में भी चयनित किया जा चुका है! साथ ही AICTE, AWS, Agora, जैसी संस्थाओं से इंक्युबेट भी किया जा रहा है। आज SkillingYou 4,00,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को मोबाइल ऐप के माध्यम से विभिन्न तरह की स्किल्स देने का काम कर रही है। ग़ौरतलब है कि ये SkillingYou के तरफ़ से चौथा ओलम्पियाड है, इससे पहले कंपनी ने तीन ओलम्पियाड के माध्यम से देश दादरी, नोएडा, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, ग़ाज़ीपुर तथा आस पास के ज़िलों के 60,000+ से ज़्यादा स्टूडेंट्स को ढेरों फ्री कोर्स और कैश अवार्ड दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: