गैंगस्टर बेटे के लिए चरस लेकर जेल पहुंची मां,अदालत ने भेजा जेल
ब्यूरो रिपोर्ट
कोतवाली! बिजनौर जिले में एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि जेल में बंद नशे के आदि, बेटे के लिए मां चरस लेकर जा रही थी! इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टिक्कोपुर निवासी अमीर फात्मा जेल में बंद अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए जेल में पहुंची। बेटे के लिए लेकर जा रही खानपान के सामान की तलाशी ली गई, तो उसके पास से दस ग्राम चरस बरामद हुई। तुरंत ही महिला को हिरासत में ले लिया गया। शहर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि जेल चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया। चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया! जहां उसे जमानत मिल गई। बताया गया कि उसका बेटा शाहवेज चोरी, लूट और गैंगस्टर के केस में जिला कारागार में बंद है।