💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
महिला प्रतिभागियों ने साड़ी पहनकर मैराथन में लिया हिस्सा, पहली बार हुआ ऐसा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ! बीकेटी लखनऊ सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत रविवार को बख्शी का तालाब पर साड़ी युक्त महिलाओं की सेमी क्वार्टर मैराथन पांच किमी.की दौड़ को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री आवासन एवम शहरी कौशल किशोर ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। सांसद खेल स्पर्धा 2024 के अंतर्गत के तहत मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के बीकेटी में शायद पहली बार साड़ी पहनकर महिलाओं ने दौड़ लगाई। सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत सभी विधानसभाओं में महिलाओं की खेल में भागीदारी बढ़ाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। वहीं साड़ी युक्त महिलाओं की सेमी क्वार्टर मैराथन 5 किमी.दौड़ में बीकेटी विधानसभा क्षेत्र की लगभग 1000 महिलाओं ने प्रतिभाग किया! जहां खेसरावां सिरसा कमालपुर निवासी अंशिका रावत ने प्रथम,ममता निवासी रजौली ने द्वितीय, तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार ,द्वितीय 21 हजार तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हज़ार रुपए धनराशि की चेक व प्रमाणपत्र कौशल किशोर ने विजेताओं को वितरित किया। वहीं दस प्रथम स्थान पर महिलाओं को 21 सौ रुपए,दस द्वितीय स्थान पर पहुंची महिलाओं को 11 सौ रुपए व तृतीय स्थान पर पहुंची दस महिलाओं को 501रुपए व प्रमाणपत्र पुरस्कार के रूप में दिया। वहीं कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं! और विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने में महिलाओ की भागीदारी अहम है इसलिए सभी क्षेत्रों में महिलाओं को आगे आकर विकसित भारत बनाने में अपना सफ़ल योगदान देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दौड़ कराने का मुख्य उद्देश्य दौड़ में महिलाओं की रूचि बढ़ाना,उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है,जिससे ये महिलाएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा सके। इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी संयोजक अरुण सिंह’गप्पू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि जगदंबा त्रिपाठी, विवेक सिंह, उपस्थित रहे।