💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरदोई, सीतापुर और उन्नाव के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक की
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हरदोई, सीतापुर और उन्नाव के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठक की। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से अपने क्षेत्र के विकास के लिए अलग-अलग मांगे रखीं। इसी दौरान गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमारे क्षेत्र की बूढ़ा गांव वाली सड़क बनवा दीजिए। लोग सोशल मीडिया पर बहुत खराब-खराब लिखते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने श्याम प्रकाश से कहा कि उनको लिखने दो, लेकिन तुम कोई ट्वीट मत करना। इस पर सभी लोग मुस्कुरा उठे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने का भरोसा भी दिलाया। विधायक श्याम प्रकाश ने बताया कि उन्होंने पिहानी को तहसील बनाए जाने, पिहानी निकाय क्षेत्र में रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराए जाने और पिहानी से बूढ़ा गांव होते हुए कुल्लहा मार्ग का निर्माण कराने की मांग रखी। इसके अलावा पिहानी उमरसेड़ा मार्ग पर भैंसटा नदी पर पुल और रसूलपुर में मढि़या घाट पर गोमती नदी पर पुल, रमदानकुई से अगौलापुर, रहीमपुर- सरैंया तिराहा से बड़ी बाजार तक, धोबिया से धोबिया आश्रम तक और लेहना से छतैया तक डामरीकृत सड़क बनवाने की मांग रखी है।