हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले सीएम धामी, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले सीएम धामी, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा,

 

ब्यूरो रिपोर्ट

हल्द्वानी! सीएम धामी ने कहा कि उपद्रवियों ने कानून तोड़ा है, और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे, और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है। यह देवभूमि है। इन लोगों ने कानून तोड़ा है, और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। कई पत्रकारों को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जिस तरह से उनकी हत्या का प्रयास हुआ है। जिन लोगों ने संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान हो रही है। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां जो भी सामान एकत्रित किया गया, था उस पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: