उत्‍तराखंड सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया- अमृतकाल के महानायक और नए भारत का शिल्पकार

उत्‍तराखंड सीएम धामी ने पीएम मोदी को बताया,nc अमृतकाल के महानायक और नए भारत का शिल्पकार

 

zz

 

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून! उत्‍तराखंड में बुधवार को समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हो चुका है। यूसीसी विधेयक चू‍ंकि अब सदन में पास हो चुका है!, इसलिए अब इसे मंजूरी के लिए उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्‍यपाल से मंजूरी मिलने के बाद उतराखंड में समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा। बुधवार को समान नागरिक संहि‍ता विधेयक पारित होने के बाद भाजपा कार्यालय में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पर फूलों की वर्षा करके भाजपा कार्यालय में भव्‍य स्‍वागत हुआ। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमृतकाल के महानायक और नए भारत का शिल्पकार बताया। बता दें भाजपा शासित उत्‍तरांखड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्‍य बनने जा रहा है! जिससे भाजपा नेता, मंत्री और कार्यकर्ता बेहद प्रसन्‍न नजर आए। इस मौके पर देर रात तक उत्‍तराखंड के भाजपा कार्यालय पर जमकर जश्‍न मनाया गया। समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के बाद देहरादून में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने इस मौके पर कहा “अमृतकाल के महानायक और नए भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहृदय धन्यवाद, जिनके मार्गदर्शन में आज हम इस ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण कर पाए।” सीएम धामी ने कहा “राज्य की जनता इस विधेयक के पारित होने से बेहद प्रसन्न है! चुनाव पूर्व किए गए वादे को पूर्ण करने पर देवतुल्य जनता का भाजपा सरकार के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है! समस्त प्रदेशवासियों का इस अभूतपूर्व समर्थन हेतु हार्दिक आभार।” उत्‍तराखंड सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा “उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है! जो हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है। यह मात्र एक संयोग नहीं बल्कि एक सुनहरा अवसर है! जब देवभूमि से निकली समानता और समरूपता की धारा सम्पूर्ण देश का पथ प्रदर्शित करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: