💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
तेज धमाके के साथ फटी ई-रिक्शा की बैटरी, पांच लोग झुलसे, तीन को गंभीर हालत में मेरठ किया रेफर
ब्यूरो रिपोर्ट
झालू! बिजनौर में सोमवार को एक हादसा हो गया। जनपद के झालू में तेज धमाके के साथ ई-रिक्शा की बैटरी फट गई। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए, जिनमें से तीन को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है। बिजनौर जनपद के झालू में तेज धमाके के साथ ई-रिक्शा की बैटरी फटने से आग लग गई। इससे ई-रिक्शा में सवार चालक समेत पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने जख्मी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। झुलसने वाले लोगों में मेरठ निवासी संजय, उनकी पत्नी और पुत्र भी शामिल है। सोमवार को ग्राम खारी में झालू-बिजनौर रोड पर बैंक्वेटहॉल के समीप ई-रिक्शा की तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई और आग लग गई। इसमें झालू के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी ई-रिक्शा चालक शमीम अहमद 40 पुत्र कफील अहमद, रईस अहमद 45 पुत्र मुन्ना, मेरठ निवासी संजय बंसल 47 पुत्र नवरत्न, उनकी पत्नी मंजू (45) और पुत्र उज्ज्वल (15) झुलस गए। मेरठ निवासी लोग कस्बा झालू में शादी समारोह में शामिल होकर बिजनौर जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने मेरठ निवासी परिवार को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मुरादाबाद ले गए है।