तिलक उत्सव में चले लाठी डंडे, पांच घायल

तिलक उत्सव में चले लाठी डंडे,पांच घायल

 

ब्यूरो रिपोर्ट

स्योहारा बिजनौर। तिलक उत्सव में वर और वधु पक्ष के रिश्तेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जमकर लाठी डंडे चले। विवाद में पांच लोग घायल हो गए। गांव माहुपुरा निवासी रोहित पुत्र नरेंद्र सिंह का तिलक उत्सव कार्यक्रम था। बिजनौर के गांव सदुपुरा से लड़की पक्ष के लोग आए हुए थे। लड़की पक्ष के कुछ रिश्तेदार नहटौर निवासी पधान सिंह, नरपाल सिंह, सोनू आदि, का किसी बात को लेकर रोहित के बड़े भाई राहुल के साथ विवाद हो गया। दोनों पक्षों के विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें लड़के के बड़े भाई राहुल, राहुल के ससुर कर्मवीर सिंह के अलावा मोनू, सोनू, अनिल कुमार पुत्रगण कर्मवीर सिंह निवासी ढाक्की मुरादाबाद घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। सभी घायलों को निजी अस्पताल के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। घायलों में राहुल कुमार और उसके ससुर कर्मवीर सिंह की हालत नाजुक है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है! कि किसी बात को लेकर लड़की और लड़के पक्ष के लोग भिड़ गए थे। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: