💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
टला बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित हुआ खनन सामग्री से भरा 22 टायरा ट्राॅला,बाइक चकनाचूर
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद! बिजनौर जनपद में शनिवार को नजीबाबाद में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां धर्मकांटा तिराहे पर ब्रेक फेल होने पर खनन सामग्री से भरा 22 टायरा ट्राॅला अनियंत्रित हो गया। इसके बाद अनियंत्रित खनन वाहन जाब्तागंज पुलिस सहायता केंद्र की दीवार तोड़कर मेडिकल स्टोर से टकराकर रुका। धर्म कांटा तिराहा कस्बे का सबसे व्यस्त चौराहा है। जहां बड़ी घटना बाल बाल होने से टल गई। संयोग से भारत सिनेमा फ्लाईओवर के नीचे घाटी घटना के समय आसपास से राहगीर और वाहन नहीं गुजर रहे थे। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी वहीं घटनास्थल क्षेत्र में खड़ी एक बाइक चकनाचूर हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है!