वन विभाग संपर्क मार्ग और विद्युतीकरण की दूर कराएं बाधाएं, डीएम

वन विभाग संपर्क मार्ग और विद्युतीकरण की दूर कराएं बाधाएं, डीएम

 

ब्यूरो रिपोर्ट

भागूवाला/नजीबाबाद। डीएम अंकित अग्रवाल, सीडीओ पूर्ण बोरा ने जिले के अधिकारियों के साथ रामपुर चाठा में विकास कार्याें की समीक्षा की। वन विभाग को संपर्क मार्ग और बिजली समस्या के लिए तत्काल विभाग से अनुमति प्राप्त कर वर्षों से चली आ रही समस्या का निस्तारण करने को कहा।
डीएम और सीडीओ ने संयुक्त रूप से क्रिटिकल गेप से 9.37 लाख रुपये की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। गांव रामपुर चाठा में विभिन्न विकास कार्याें का भौतिक सत्यापन के बाद डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सभी पात्रों को शासन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीडीओ ज्योति चौधरी ग्राम पंचायत में कराए गए, विकास कार्याें के लाभार्थियों की जानकारी दी। डीएम ने रामपुर चाठा के संपर्क मार्ग निर्माण और विद्युतीकरण के लिए वन विभाग द्वारा एनओसी देने में आ रही अड़चनों के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रिंस कुमार से जानकारी की। समीक्षा बैठक में रामपुर चाठा में 45 सोलर ऊर्जा पैनल से सीमित परिवारों को बिजली मिलने की स्थिति पर अतिरिक्त पैनल लगवाने की ग्रामीणों ने मांग की। समीक्षा बैठक में एसडीएम राजबहादुर, डीसी मनरेगा आरबी यादव, पीडी ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर पटेल, डीपीओ शीतल, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह, ग्राम प्रधान सोमदत्त सहित ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सीडीओ ने कठियारी नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया,भागूवाला। मिर्जापुर के ग्रामीणों की मांग पर सीडीओ पूर्ण बोरा ने कठियारी नदी की टूटी हुई पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को रास्ता निर्माण की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। पुलिया नहीं होने से मिर्जापुर के लोगों को कठियारी नदी से होकर गुजरना पड़ता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: