मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, एक पुलिसकर्मी घायल

मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, एक पुलिसकर्मी घायल

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

नांगलसोती/नजीबाबाद बिजनौर! पुलिस की बुधवार की रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन बदमाश दबोच लिए गए। गोली लगने से दो बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से मोबाइल, नकदी, अवैध हथियार और एक कार बरामद की है। बदमाशों ने 28 जनवरी को जिला बिजनौर निवासी अपने अन्य साथी की मदद से गांव कामराजपुर में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
नांगल पुलिस पुलिस ने सराय आलम नहर की पुलिया पर चेकिंग के दौरान कार को रोकने का प्रयास किया। कार में मौजूद बदमाशों ने गति तेज कर दी। पुलिस ने कार का पीछा किया। भूरिया सोत आश्रम के पास पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिए। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में हरियाणा के करनाल के थाना सदर क्षेत्र की विकास कॉलोनी निवासी आशू पुत्र गुलफाम, पंजाब के जिला होशियारपुर के गांव टकोवाला निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र सिमरु सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के साथ हरियाणा सोनीपत के जिला बड़ोदा के गांव जागसी निवासी सागर उर्फ अंकित को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरक्षी प्रवीण देशवाल भी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, पांच खोखे और एक कारतूस सहित नकदी, चाकू और कार बरामद हुई है। पुलिस टीम में नांगल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई योगेश कुमार, आरक्षी प्रवीण देशवाल, संजय सैनी, अजय कुमार, राजीव कुमार, अंकित कुमार शामिल रहे। कामराजपुर में लूट की घटना को दिया था अंजाम, इन बदमाशों ने 28 जनवरी को थाना मंडावर के गांव रायपुर निवासी अपने साथी छत्रपाल के साथ मिलकर गांव कामराजपुर में कपड़े की दुकान से तमंचे के बल पर दुकानदार से लूट की थी। पीड़ित शकील अहमद के अनुसार बदमाशों ने करीब 14 हजार रुपये, मोबाइल और कुछ कोट पेंट लूट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: