40 करोड़ रुपये की लागत से नजीबाबाद में लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट

40 करोड़ रुपये की लागत से नजीबाबाद में लगेगा ट्रीटमेंट प्लांट

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

नजीबाबाद। स्वच्छ भारत मिशन-टू के अंतर्गत नजीबाबाद में जल निगम नगरीय मुरादाबाद की ओर से एसटीपी प्लांट लगाया जाएगा। शहर के सभी नालों का पानी ट्रीटमेंट के बाद मालन नदी तक पहुंचेगा। नगरपालिका परिषद और जल निगम नगरीय मुरादाबाद ने मालन नदी के पानी को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए एसटीपी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम शुरू किया है। हरिद्वार मार्ग पर मालन नदी के पुल से पूर्व एचएमएच अस्पताल के निकट 40 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी प्लांट स्थापित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन – टू के अंतर्गत सरकार गंगा नदी ,मालन नदी सरीखी नदियों के जल को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए एसटीपी प्लांट योजना को प्रभावी बना रही है। जल निगम नगर मुरादाबाद के एक्सईएन मोहित राय, एई आरके शर्मा के निर्देशन में एसटीपी प्लांट स्थापना का कार्य चल रहा है। स्थानीय स्तर पर योजना का कार्य देख रहे जल निगम मुरादाबाद के अवर अभियंता मो.अहसान ने बताया कि योजना को प्रभावी रूप देने के लिए काम शुरू किया गया है। योजना में नगर के सभी नालों का गंदा पानी एसटीपी प्लांट तक पहुंचाकर उसे शुद्ध करके मालन नदी में छोड़ा जाएगा ताकि नदी की निर्मलता और पवित्रता बनी रहे।

कई स्थानों पर बनेंगे पंपिंग स्टेशन,

नजीबाबाद। नगर से निकलने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए हरिद्वार मार्ग स्थित एसटीपी प्लांट तक पहुंचाने के लिए आईपीएस पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जल निगम मुरादाबाद ने नगरपालिका परिषद के सहयोग से संतोषी माता मंदिर के निकट ,कछियाना क्षेत्र ,शकूर नगर क्षेत्र, ऑयल डिपो क्षेत्र सहित करीब आधा दर्जन स्थानों पर मिनी आईपीएस पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। मिनी आईपीएस केंद्र पर इकट्ठा होने वाले पानी को प्रेशर के साथ शुद्धिकरण के लिए एसटीपी प्लांट तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: