अफजलगढ़/शेरकोट पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के निष्कर्षण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी हेतु ड्रोन कैमरा से चलाया सर्च अभियान,
अफजलगढ़/शेरकोट पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के निष्कर्षण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी हेतु ड्रोन कैमरा से चलाया सर्च अभियान,
💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अफजलगढ़/शेरकोट पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के निष्कर्षण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी हेतु ड्रोन कैमरा से चलाया सर्च अभियान,
शमीम अहमद
अफजलगढ़! पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण/परिवहन आदि गतिविधियों मैं संचालित अभियुक्त की गिरफ्तारी व अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर पूर्णत: अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आज 30.01. 2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्र अधिकारी अफजलगढ़, के निर्देशन में थाना अफजलगढ़, शेरकोट पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना अफजलगढ़ क्षेत्रंतर्गत ग्राम भिक्कावाला, जंगल गंगा खादर, पुराना कालागढ़, मुरलीवाला, हिदायतपुर आदि! गांव व संभावित स्थानों पर ड्रोन कैमरा व पुलिस बल की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया! इस दौरान अवैध शराब बनाने संबंधित गतिविधि संचालित होना नहीं पाया गया! सतर्क दृष्टि रखी जा रही है!
सर्च अभियान में
धर्म सिंह मार्छाल,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद बिजनौर,अर्चना सिंह क्षेत्राधिकार अफजलगढ़ जनपद बिजनौर, राजेश कुमार चौहान निरीक्षक अपराध थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर, उपेंद्र कुमार शुक्ल अधिकारी निरीक्षक धामपुर जनपद बिजनौर, वरि0उ0नि0 श्रीपाल सिंह थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर, उ0नि0 नवीन कुमार थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर, उ0नि0 मुकेश राजोरा थाना अफजागढ़ जनपद बिजनौर, उ0नि0 सुभाष थाना शेरकोट जनपद बिजनौर व पुलिस टीम थाना अफजागढ़/ शेरकोट,आदि उपस्थित रहे!