💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
बिजनौर,खेत में मिला गुलदार का शव,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों में दहशत बरकरार
आयशा सिद्दीकी
स्योहारा! जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा मिला। खेत पर काम करने गए किसानों ने गुलदार को देखकर उसकी सूचना ग्राम प्रधान पति को दी। सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मंगलवार को गांव पालनपुर में किसान बलवीर सिंह के खेत में गुलदार मृत अवस्था में मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बताया गया कि खेत पर काम करने गए ग्रामीणों ने मृत गुलदार को देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान पति दीपक को दी। इसके बाद प्रधान पति दीपक ने मामले की जानकारी पुलिस व वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मी मोके पर पहुंच गये हैं! जबकि अधिकारी पहुंचने वाले है। वन विभाग के दरोगा विजय भारत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनके अनुसार गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा!