💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चलते अफजलगढ़ मे कलशयात्रा निकाली गई,
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़।अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चलते अफजलगढ़ में कलशयात्रा निकाली।यात्रा बैंडबाजे के साथ नगर के बड़ा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर ढाली बाजार,होलीचौक, मोहल्ला किला,गौहरअली खां व चिरंजीलाल से सब्जी मंडी बस स्टैंड होते हुए वापस शिवमंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।इस दौरान रामभक्त ध्वज हाथों में लिए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।अनेक स्थानों पर कलश यात्रा का फूलवर्षा कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में रोबिन अग्रवाल, मुकेश झकमौला,संजय लोहिया, हर्ष रस्तोगी, हरिश्चन्द्र कर्णवाल, अनिल रस्तोगी, राजीव अग्रवाल,श्रवण कुमार,अमरीश अग्रवाल,हर्षित गुप्ता,अभिषेक व उमेश अग्रवाल आदि सहित रामभक्त व काफी संख्या में महिला श्रद्वालु रहीं।