💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
हरिद्वार में आयोजित 21 वीं प्रादेशिक वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता-2023 में पौड़ी पुलिस ने किया शानदार प्रदर्शन, 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीता।
ब्यूरो रिपोर्ट
पौड़ी गढ़वाल! जनपद हरिद्वार में दिनाँक 17.01.2024 से दिनाँक 19.01.2024 तक आयोजित 21 वीं प्रादेशिक वैज्ञानिक अनुसंधान प्रतियोगिता में जनपद पौड़ी गढ़वाल से टीम प्रभारी उपनिरीक्षक श्री संदीप बिष्ट के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में “एविडेंस की हैंडलिंग पैकेजिंग और फॉरवर्डिंग” प्रतियोगिता में अपर उपनिरीक्षक श्री कैलाश कड़ाकोटी द्वारा स्वर्ण पदक, अपर उपनिरीक्षक जावेद खान द्वारा रजत पदक एवं “घटनास्थल निरीक्षण” में आरक्षी श्री सज्जन सिंह के द्वारा स्वर्ण पदक जीतकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया।