💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
एचआईवी और टीबी की रोकथाम के लिए किया जागरूक,
ब्यूरो रिपोर्ट
रुद्रपुर। सरस मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी, टीबी रोग की रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी मैदान में चल रहे सरस मेले में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी दी। बताया कि एचआईवी जानलेवा बीमारी है। इससे बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या, डॉ. हरेंद्र मलिक व डॉ. एसपी सिंह ने विभाग की ओर से चलाई जा रही,योजनाओं के बारे में बताया। इससे पहले कलाकारों ने मंच पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहां सीएसओ डॉ. जयंतनंद जोशी, डॉ. श्वेता, डीएमडीओ आराधना श्रीवास्तव, डीएचओ डॉ. महेश जोशी आदि मौजूद रहे!