छात्राओं के द्वारा गांव की सड़कों के किनारे कूड़ा एकत्रित कर उसक निस्तारण किया गया,

छात्राओं के द्वारा गांव की सड़कों के किनारे कूड़ा एकत्रित कर उसक निस्तारण किया गया,

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

टिहरी गढ़वाल!  राजकीय कन्या इंटर कॉलेज थत्तयूड जौनपुर टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस का शुभारम्भ प्रार्थना, लक्ष्य गीत, नीति वचन और व्यायाम से आरंभ हुआ जलपान के पश्चात छात्राओं के द्वारा गांव की सड़कों के किनारे कूड़ा एकत्रित कर उसक निस्तारण किया गया! और झाड़ियां काटी गई। समापन के अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सुभाष पैन्युली श्री दौलत राम जोशी जी तथा सहायक अध्यापक अजय सेमवाल के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर बौद्धिक सत्र का आरंभ किया गया। छात्राओं के द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया! कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल के द्वारा ग्राम प्रधान सुभाष पैन्युली तथा दौलत राम जोशी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया!  इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा जौनपुर नृत्य ता़दी , फोन के साइड इफेक्ट्स पर नाटक कव्वाली, पर्यावरण संरक्षण पर नृत्य कर लोगों को जागरुक करते हुए विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कुमारी दिव्या के द्वारा एनएसएस की स्थापना तथा लक्ष्य संबंधी जानकारी तथा कामना के द्वारा विगत छह दिनों की आख्या तथा अपने अनुभव साझा किए गए!  शिविर में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु ग्रुप लीडर कुमारी रिया बिस्ट, अनुशासन हेतु पूजा तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वंशिका को पुरस्कृत किया गया साथ ही किरण मेहर किरण राणा, वंदना ,दिव्या को भी उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संगीता थपलियाल स्वयंसेवी छात्राएं, मदन मोहन जोशी श्री राम प्रकाश चमोली नितिन जोशी , नीरज ,सौरव जोशी सरस्वती देवी भागीरथी देवी सत्यभामा देवी सहित विविध ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: