💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
पिथौरागढ़ में सीएम धामी का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत,रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,
ब्यूरो रिपोर्ट
पिथौरागढ़! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ में सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो में प्रतिभा किया! इस दौरान क्लॉक टावर टकाना,गुप्ता तिराहा केमू रोडवेज स्टेशन से देव सिंह मैदान तक आयोजित रोड शो मे सम्मिलित होकर हजारों की संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों रंग कार्य कर्मियों, अधिवक्ताओं पूर्व सैनिकों, विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया! लोक वाद्य यंत्रों, पारंपरिक लोक नृत्य छोलिया, कलश यात्रा के बीच मुख्यमंत्री ने भी स्थानीय जनता पर पुष्प वर्षा कर सभी का आभार व्यक्त किया! इस मौके पर सीएम धामी “दीदी-बैणा” नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभा एवं विभिन्न विकास योजनाओ का लोकपर्ण एवं शिलान्यास और स्वच्छता कार्यक्रम में चटकेश्वर मंदिर, पिथौरागढ़ में प्रतिभा करेंगे!