हेल्प लाइन सोसाइटी ने निर्धनों और असहायों को वितरित किए लिहाफ़,

हेल्प लाइन सोसाइटी ने निर्धनों और असहायों को वितरित किए लिहाफ़,

 

 

शमीम अहमद

स्योहारा। शुक्रवार को हेल्प लाइन सोसाइटी के तत्वाधान में एम क्यू गर्ल्स इंटर कॉलेज में लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फहीम अहमद के संचालन में संपन्न हुए वितरण कार्यक्रम मे 225 गरीब और असहाय लोगो को लिहाफ वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि किसी एक गरीब की मदद करने से जहां एक ओर ईश्वर प्रसन्न होता है तो वही हम लोगों को भी दिली सकून मिलता है। संस्था द्वारा लगातार 22 वर्षो से लिहाफ़ वितरण का आयोजन कर गरीब लोगों की मदद की जा रही है, इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।
कार्येक्रम में शहर ईमाम मौलाना कामिल अंसारी, रईस अहमद आदि ने संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना की और जनता से और अधिक सहयोग देने की अपील की। हेल्पलाइन समिति के अध्यक्ष सुहैल जफर ने बताया कि करीब 225 गरीब महिलाओं को लिहाफ़ वितरित किए गए हैं। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: