💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
अब सभी टोल प्लाजा में तैनात होगी एंबुलेंस, NHAI योजना पर कर रही काम
ब्यूरो रिपोर्ट
नेशनल डेस्क,,. एनएचएआई देश के सभी टोल प्लाजा में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।
इस सिलसिले में एंबुलेंस की खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी संसद की स्थाई समिति को सड़क सुरक्षा के मसले पर दी है।
समिति की हाल में संसद में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय को पूरे देश में हाईवे नेटवर्क में दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए एंबुलेंस की जरूरत का आकलन करना चाहिए।
एंबुलेंस की कमी को दूर करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ न मिलकर काम करने की जरूरत है। समिति की यह टिप्पणी इस लिहाज न से अहम है, क्योंकि मंत्रालय ने उसे सूचित किया है कि इस समय राष्ट्रीय राजमार्गों पर केवल तीन सौ एंबुलेंस उपलब्ध हैं। यह कमी गोल्डल आवर यानी दुर्घटना के बाद पहले घंटे में हादसे के शिकार लोगों को चिकित्सकीय मदद उपलब्ध कराने में बड़ी अड़चन है।
समिति ने कहा है कि एंबुलेंस की तैनाती न केवल राष्ट्रीय राजमार्गों पर निश्चित अंतराल में बल्कि दुर्घटना बहुल और खासकर ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित किए गए स्थानों पर अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए।