अफजलगढ़ द्वारिकेश चीनी मिल में भ्रमण करते टीएमयू के छात्र/छात्राएं

अफजलगढ़ द्वारिकेश चीनी मिल में भ्रमण करते टीएमयू के छात्र/छात्राएं

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। टीएमयू के कृषि अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं ने द्वारिकेश शुगर मिल का भ्रमण किया ।इस मौके पर मिल अधिकारियों ने छात्र/ छात्राओं को मिल में भ्रमण कराते हुए आवश्यक जानकारी दी।

बुधवार को टीएमयू मुरादाबाद के कृषि अंतिम वर्ष के करीब 15 छात्र/ छात्राएं द्वारिकेश शुगर मिल पहुंचे ओर मिल परिसर, चीनी बनाने के तरीके सहित मिल परिसर में लगे फलावर्स के विषय में जानकारी हासिल की। टीम के साथ आई शिक्षिका कुसुम फर्सवान ने बताया कि तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी बीएससी कृषि अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की टीम द्वारिकेश शुगर मिल में कमर्शियल हार्टिकल्चर के अंतर्गत जाड़ो के सीजन के विभिन्न प्रकार के फ्लावर्स की लांग्स कटिंग, हैजर्स, एजस तथा डिजाइनिंग आदि के विषय में सीखने के लिए आए है।जिसकी उन्होंने मिल अधिकारीयों से जानकारी की है। वही मिल में चीनी बनाए जाने के तरीक़े को देखा ओर उसके विषय में जाना।
इस मौके पर कुसुम फर्शवान, डाक्टर प्रवीन कुमार ,कुलदीप मिश्रा,पिंकी, शालिनी, वैभव, शिवांगी, गोपेश्वर, आकांक्षा,हिमांशु, प्रियांशु,रूबि,दिव्या व मयंक आदि सहित छात्र / छात्राए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: