
कार की वायरिंग से चलती गाड़ी में लगी आग
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। भिक्कावाला बादीगढ़ मार्ग स्थित मीरापुर पुल के समीप कार की वायरिंग में शार्ट सर्किट के चलते चिंगारी से आग लग गई।जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
जानकारी के अनुसार निवासी आशिक अपने परिजनो सानिब, नाजरीन, अलकैफ व आस्मीन जहां के साथ किसी काम से कल्लूवाला गया हुआ था ।जब वह वापस लौट रहे थे ओर गांव मीरापुर के समीप पहुंचे वायरिंग में शार्टसर्किट के चलते अचानक कार के बोनट में धुआं उठने लगा तथा देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।जब तक कार में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता तब तक कार काफी जल चुकी थी।गनीमत रही कि कार में सवार लोगो ने कार से कूदकर जान बचाई।ओर सकुशल है।वर्ना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।