केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास,वर्ल्ड क्लास होगा स्टेशन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया धामपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास,वर्ल्ड क्लास होगा स्टेशन

डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश रेलवे को 17000 हजार करोड़ रुपए दिए: रेल मंत्री

रिपोर्ट, शमीम अहमद
धामपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को धामपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का शिलान्यास किया। रेल मंत्री ने कहा कि धामपुर में शीघ्र वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक उत्तर प्रदेश जैसे बड़े बड़े राज्य को सिर्फ 11 सौ करोड़ों मिलते थे। जो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर होता है। आज डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश रेलवे को 17000 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। जिससे उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में सभी रेलवे स्टेशनों का विकास होगा। यह परिवर्तन देश को विकसित देश बनाएगा। आज शनिवार की प्रातः रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, हम धामपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड का रेलवे स्टेशन बनाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि इटली चले जाओ या जर्मनी चले जाओ या अमेरिका चले जाओ मिठाई कहा कि मिलती है धामपुर की, उन्होंने कहा कि पूर्व धामपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझे धामपुर रेलवे स्टेशन की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए धामपुर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कराने का सुझाव दिया था। जिसके आधार पर वह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से मिले और धामपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण हेतु स्वीकृति कराई। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ शौचालय और पार्किंग पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गुंडे और भूमाफियाओ को जेलों में बंद किया है। गुंडों और माफियाओं का सफाया करने हेतु सरकार पूरे जोर-शोर के साथ लगी हुई है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी। कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना ही होगा। रेल मंत्री ने कहा कि जब से देश में डबल इंजन की सरकार आई है देश एवं प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। भ्रष्टाचार का खात्मा पूरी तरह से हो चुका है। देश एवं प्रदेश का प्रत्येक नागरिक पूर्वथा सुरक्षित है। रेलवे स्टेशन निर्माण का भूमि पूजन पंडित अमित ध्यानी एवं पंडित परितोष शास्त्री द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रों का उच्चारण पश्चात सिलापट का शिलान्यास रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र शर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री के अलावा धामपुर क्षेत्र के विधायक अशोक कुमार राणा नेहटौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओंमकार ने भी संबोधित किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कुछ भाजपा नेताओं को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। जिससे भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताई। तो तुरंत रेलवे अधिकारियों ने कुर्सियों का प्रबंध कराया। इस अवसर पर धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा, नेहटौर विधायक ओम कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ रश्मि रावल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व भाजपा सांसद डॉ यसवंत सिंह, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनोरिया, जिला अधिकारी उमेश मिश्रा, उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, डीआरएम अजय नंदन, एसपी सिटी प्रवीन रंजन, एसडीएम मनोज कुमार, सीओ अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती इंदू सिद्धार्थ, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राघव शरण गोयल, पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता चौहान, ब्लाक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान, सोनिका अग्रवाल, उमेश चौहान, श्रीमती सुमन त्यागी, भाजपा युवा नेता प्रियंका राणा, अंचल चौहान, अश्वनी चौहान, डॉक्टर आदित्य अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: