उत्तरकाशी से सोने के कीमती जेवरात चोरी करके भागे 4 चोरों को नगीना जीआरपी पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी संवाददाता

नगीना। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सोने के कीमती जेवरात चोरी करके भागे 4 चोरों को नगीना जीआरपी पुलिस ने दबोचा।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी कोतवाली थाना प्रभारी ने जीआरपी पुलिस नजीबाबाद प्रभारी के सीयूजी नंबर पर 4 चोरों की लोकेशन हरिद्वार से चन्दौसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में होने की उनके फोटो समेत देते हुए कहा कि हमारी पुलिस भी उनका पीछा कर रही है। जिससे थाना प्रभारी ने क्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों पर पुलिस चौकी के प्रभारियों को सूचना देकर ट्रेन की चैकिंग करने को कहा। नजीबाबाद स्टेशन पर ट्रेन की शाम को पुलिस टीम ने चैकिंग की लेकिन समय कम होने के कारण ट्रेन वहां से चल दी। नगीना चौकी प्रभारी अशोक कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अलर्ट हो गए। और पैसेंजर ट्रेन के नगीना रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन की जैसे ही चैकिंग करनी शुरू की वैसे ही ट्रेन में सवार चारों चोरों में पुलिस को देकर हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी ने उन्हें भांपते हुए। उन्हें पकड़ कर ट्रेन से नीचे उतार कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से सोने के जेवरात 3 तोले का हार,1/1/2 तोले के कान के झूमके,2 तोले के कंगन,1 तोले का टीका,2ज्वैलरी बरामद करते हुए। उनके नाम पते पूछें। मुन्ना कुमार पुत्र पन्नालाल,भोला कुमार पुत्र वीर लालसा,बाबूल कुमार पुत्र ध्रव चौ0,सूरज कुमार पुत्र बल्ली चौ0, निवासीगण वगहीरत्नपुरा थाना बैरिया जिला चम्पारण बिहार बताया। जीआरपी प्रभारी अशोक कुमार ने उत्तरकाशी कोतवाली थाना प्रभारी को बुलाकर पकड़े गए चारों चोरों को बरामद सोने के कीमती जेवरात सहित उनके हवाले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: