ब्रेकिंग न्यूज़, खनन माफियाओं से साठ गांठ करना खनन अधिकारी शिवम जैन को पड़ा भारी, शासन के आदेश पर सस्पेंड
ब्यूरो रिपोर्ट
रामपुर। में खनन माफियाओं से साठ गांठ करना खनन अधिकारी शिवम जैन को पड़ा भारी, शासन के आदेश पर खनन अधिकारी शिवम जेन को सस्पेंड कर दिया गया हैँ।
वहीं एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने बताया कीं अवैध खनन माफियाओ पर 22 मुकदमे इस महीने दर्ज किए गए हैं और चार खनन माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है साथ ही तीन खनन माफिया को गिरफ्तार भी किया गया है।
गौरतलब कि कुछ दिन पहले रामपुर के स्वार कोसी नदी में जांच करने के लिए आई एनजीटी की टीम को जांच में सहयोग नहीं करना और खनन माफियाओं से साठ गांठ होना पाया गया, जिसको लेकर रामपुर के डीएम ने उनको तत्काल सस्पेंड करने के बाद उन्हें खनन अधिकारी के पद से हटा दिया गया हैँ। जिले में खनन पर रोक लगा दी है साथ ही डीएम खुद ही रात को चेकिंग करने के लिए ओवर लोड ट्रैकों पकड़ कर सीज़ कीं कार्यवाही कर रहे हैं.।