स्वास्थ्य विभाग को मिली 09 नई ऐंबुलेस, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने नई एंबुलेंसों के कारवां को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आमजन को ऐम्बुलेंस सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज शाम कलेक्ट्रेट परिसर से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की 09 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर एवं विधिवत रूप से नारियल फोड़कर सीएचसी और पीएचसी के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में नेशनल एम्बुलेंस सर्विस के अतंर्गत स्वास्थ्य विभाग को 09 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने से जिले में सुवास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा और स्थानीय जनमानस को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने सामुदायिक एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवा प्रदान करने के लिए नई एंबुलेंसों को रवाना करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जन सामान्य को ऐम्बुलेंस सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल सहित अन्य प्रशासनिक एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।