अजगर सांप नगीना रोड पर सड़क पर दिखाई दिया पुलिस ने वन विभाग की टीम को सौंपा
धामपुर। बनों में रहने वाला अजगर सांप अब शहर की ओर अपने शिकार की तलाश में दिखाई दे रहा है आज सवेरे नगीना मार्ग पर सड़क के बीच बीच अजगर सांप लगभग 15 किलो का दिखाई दिया आने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हुआ सांप को देखकर ट्रैफिक भी रुक गया प्रयास पुलिस चौकी प्रभारी साजिद अली पुलिस बल के साथ नगीना मार्ग सांप के पास पहुंचे उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को एक बोरी में बंद किया उपस्थित डॉ एनपी सिंह व मनोज कुमार फारूक अंसारी पत्रकार आदि ने भी सांप को बहुत करीब से देखा देखने में सांप बहुत सीधा लग रहा था लेकिन लोगों के दिल में यह दहशत थी कि कहानी लोगों पर हमला न करदे सांप को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गए तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के पदाधिकारी का कहना है कि अजगर सांप घने जंगलों में रहता है लेकिन अपने शिकार के लिए बागों में आ जाता है इस सांप की भी कई प्रजाति होती हैं यह जल्दी से इंसानों पर हमला नहीं करता है