💐 हमें तुरंत फोन करें90585 1922598377 77762__________________*तुरंत आवश्यकता है*=========*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैlइच्छुक व्यक्ति संपर्क करें90585 1922598377 77762
पुलिस को मिली बड़ी सफलता: चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश,22 शस्त्र बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*➡️ जिनके कब्जे से 11 अवैध पिस्टल मय मैगजीन, एक रिवाल्वर, 10 अवैध तमंचे, (कुल 22 अवैध शस्त्र, कीमत करीब 4.5 लाख रुपये), 03 अतिरिक्त मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस बरामद।*
*➡️ गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध पिस्टल व रिवाल्वर 30-35 हजार रूपये तथा अवैध तमंचे को 5 – 6 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।*
*➡️ गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।*
*➡️ उल्लेखनीय है कि हापुड़ पुलिस द्वारा प्रचलित वर्ष-2023 में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले एवं अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलने वाले कुल 734 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से कल 53 अवैध पिस्टल (कीमत करीब 16 लाख) व 496 अवैध तमंचे (कीमत करीब 28 लाख) बरामद एवं 547 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं।*