रोडवेज परिचालक की दबंगों ने की जमकर पिटाई,पिटाई का वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी
शमीम अहमद
धामपुर। बिजनौर के धामपुर इलाके में दबंगों ने मामूली विवाद के चलते रोडवेज बस के परिचालक की सरेआम जमकर लाठी डंडों से पिटाई की। पिटाई की लाइव वीडियो सामने आई है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी है।
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र का है जंहा में आरएसएम चौक पर शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया। जब रोडवेज बस के परिचालक के साथ दबंग युवकों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर दी। रोडवेज बस के परिचालक प्रदीप यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मुरादाबाद से बस में सवारी लेकर धामपुर आया था और आरएसएम चौराहे पर सवारी उतार रहा था। इसी दौरान कुछ युवक बस में चढ़ गए उसने युवको से पूछा कि कहां जाना है इस बात से वह लोग नाराज़ हो गए और उन्होंने उसके साथ जमकर लाठी डंडों मारपीट की। मारपीट के दौरान किसी राहगीर ने मोबाइल से वीडियो बना ली और उसको वायरल कर दिया। वहीं इस मामले में रोडवेज के ए.आर.एम पीएल पथरिया का कहना है कि परिचालक प्रमोद यादव की तरफ से थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।