मसूरी में भाजपा ने बस्तियों में जाकर किया जनसंपर्क, लोगो की सुनी समस्यायें
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी। में भाजपा द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मसूरी की विभिन्न बस्तियों में लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई वहीं उनको मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी ली गई। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी एक बार फिर से जमीनी स्तर पर संगठन को और मजबूत करने में जुटी है। इस मौके पर नेहा जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर समय जनता के संपर्क में रहती है वह केंद्र और राज्य द्वारा जनता के लाभ के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिससे कि उसका सीधा लाभ हर व्यक्ति को मिल सके। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता जन समस्याओं को भी सुना जा रहा है जिससे कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से समस्या को दूर कराई जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है जिसका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है वही स्किल डेवलपमेंट के तहत भी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल में ही उत्तराखंड भाजपा सरकार द्वारा 10 लोगों को दायित्व दिए गए हैं जिसमें से एक महिला को दायित्व दिया गया है ऐसे में कांग्रेस बेवजह का हल्ला मचाने का काम कर रही है जो स्वयं महिलाओं को सम्मान नहीं देती है।उन्होंने कहा कि यूपी में नारा दिया जाता है लड़की हूं लड़ सकती हूं परंतु उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा कितनी महिलाओं को विधानसभा के चुनाव में टिकट दिया गया है वी सबसे समाने है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो करना चाहती है वह पहले करती है और उसको कहती बाद में है। उन्होंने कहा कि 33 ्रपतिषत आरक्षण महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार लेकर आई है और ऐसे में भी उत्तराखंड में कई दायित्व बटने हैं और जब पूरे दायित्व बट जाएंगे तो उसमें 33 प्रतिषत को भी महिलाएं पार कर जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को ना देखे वह अपने घर को संभाले और अपनी अंतर कलह को दूर करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता 2024 के चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है। मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में केंद्र में सरकार है भारतीय जनता पार्टी के पास करोड़ों ऐसे लाभार्थी है जिनको किसी न किसी माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजना से लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास महिला शक्ति है जिसको लगातार सशक्त करने का काम मोदी और पुष्कर सिंह धामी की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि 24 में भारतीय जनता पार्टी 19 का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है और मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में पूर्ण बुहुमत की सरकार बनेगी व कांग्रेस पार्टी विलुप्त के कगार पर पहुंच जाएगी।