समाज मे तेजी से आ रहा बदलाव बेशर्माई बेहय्याई व नशे का चलन रोकने की जरुरत – अनवारउल हक
महासम्मेलन की कामयाबी को लेकर गांव गांव चर्चा कर सभी से अधिक से अधिक संख्या मे महासम्मेलन मे भाग लेने का किया आह्वान
न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
शेरकोट । महासम्मेलन को लेकर आज फुलसंदा ग्राम बेगराजपुर ग्राम कागपुर ग्राम सेढी सेड्डा ग्राम हरगनपुर ग्राम नरेलीपुर ग्राम सदरुद्दीननगर ग्राम सदनपुरा व कस्बा नहटोर में मुस्लिम धोबी समाज की अलग अलग बैठक आयोजित की गयी । बैठको मे सभी से आगामी आठ अक्टूबर को भुड्डी मण्डावली मे होने वाले मुस्लिम धोबी समाज म हासम्मेलन की कामयाबी को लेकर चर्चा की गयी तथा सभी से अधिक से अधिक संख्या मे महासम्मेलन मे भाग लेने का आह्वान किया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप मे मौजूद मौलाना अनवार उल हक ने बताया कि आज समाज मे बङी तेजी से बदलाव आ रहे लोग बेशर्माई बेहय्याई को अच्छा समझ रहे नशे का चलन बढ़ रहा हैं शादी ब्याय मे फिजूलखर्ची बढ़ रही आदि अगर इन बुराइयों से ना रोका गया तो आने वाला वक्त मे बर्बादी के सिवा कुछ नही बचेगा उन्होंने बताया कि महासम्मेलन मे दारुल उलूम देबन्द से आये उलमा हजरात खिताब करेंगे तथा जिले के इतिहास मे मुस्लिम धोबी समाज का यह महासम्मेलन एतिहासिक सम्मेलन के रुप मे दर्ज होगा इस अवसर पर नफीस खन्ना शेरकोट व शहाबू प्रधान भुड्डी मण्डावली ने भी लोगो को सम्बोधित कर महासम्मेलने पहुँचने का आह्वान किया अलग अलग आयोजित बैठको का संचालन शकाफत भारती व सिकन्दर कस्सार ने किया इस दौरान मास्टर फरीद अहमद सिकन्दर कस्सार नईम अहमद जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पंसमादा मुस्लिम मंच नसीम अहमद जाफिर अहमद अलतमस इदरीस अहमद अहसान अहमद अशरफ अहमद आदि मौजूद रहे