मुस्लिम धोबी महासम्मेलन के लिए उलेमा हुए लामबंद, भुड्डी मंडावली में 8 अक्टूबर को होगा विशाल महासम्मेलन
शिक्षा का स्तर बढ़ने,बाल मजदूरी से छुटकारा दिलाने, दहेज और दहेज हत्या डीजे, शराब जुआ जैसी बीमारियों को समाज से दूर करने के लिए मुस्लिम धोबी समाज व उलेमा हुए लामबंद
न्यूज़ इंडिया टुडे ब्यूरो
नजीबाबाद। तमन्ना मैरिज हॉल नजीबाबाद में 8 अक्टूबर को भुड्डी मंडावली में होने वाले मुस्लिम धोबी महासम्मेलन को लेकर जनपद बिजनौर मुस्लिम धोबी समाज के सभी जिम्मेदार लोग व उलेमा की एक बैठक हुई
मौलाना अनवारुल हक़ ने कहा कि सभी लोगों को अपने-अपने स्तर से समाज में फैली हुई बुराइयों की रोकथाम के लिए आगे आना चाहिए
मौलाना मोहम्मद इरफान ने कहा कि शराब जुवा समाज में आम हो चुका है जिसके परिणाम बहुत भयानक होंगे
प्रधान शहाबुद्दीन ठेकेदार, ने कहा कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और एक बेहतर शिक्षित समाज के निर्माण का प्रयास किया जाएगा
बैठक को करी दिलशाद, कारी अब्दुल वाजिद मुफ्ती फैजान, अरे मोहसिन करी महबूब, कारी शाकिर, ने भी संबोधित किया
आखिर में पूर्व प्रधान शाहिद जटपुरा वालों ने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
बैठक की अध्यक्षता हाफिज मोहम्मद हनीफ तथा संचालन मुफ्ती मोहम्मद इरशाद ने किया
बैठक का आगाज करी इब्ने हसन की तिलावत और मुफ्ती ज़ाहिद की नाते पाक से हुआ
बैठक मेंबैठक में मौलाना मोहम्मद इरफान दिल्ली मुफ्ती मोहम्मद जाहिद कारी शमशाद कारी शमीम कारी महमूद मौलाना महमूद कारी मेहताब मौलाना वसीम कारी दिलशाद कारी इब्ने हसन,हाफिज इरफान मौलाना मेहताब कारी शाकिर हकीम तहसीन,हाफिज हकीम ताहिर कारी अब्दुल्लाह मुफ्ती फैजान मुफ्ती कमरुद्दीन मौलाना सलीम पूर्व प्रधान हाफिज बुनियाद कारी महबूब मौलाना जुल्फिकार हाफिज मेहंदी हसन कारी अब्दुल वाजिद सिकंदर कस्सार डॉक्टर हसीनुद्दीन मास्टर फरीद जाकिर ठेकेदार शहादत भुड्डी उस्मान प्रधान अहसान जाफीर नईम जिलाध्यक्ष मुस्लिम पसमांदा मंच समाज नसीम ठेकेदार,इदरीस ठेकेदार, प्रधान इरफान आदि सैकड़ो उलेमा व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे