क्या आप अपने क्षेत्र में पत्रकारिता
करना चाहते हैं हमारे साथ काम
करने हमसे जुड़ने के लिए
💐 हमें तुरंत फोन करें
90585 19225
98377 77762
__________________
*तुरंत आवश्यकता है*
=========
*न्यूज़ इंडिया टुडे न्यूज़ चैनल को*
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,
पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा,
आंध्र प्रदेश,हैदराबाद अमरावती,
अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर,असम,
दिसपुर,बिहार,पटना,
छत्तीसगढ़,रायपुर,गोवा,
पंजी,गुजरात,गांधीनगर,
हरियाणा,चंडीगढ,हिमाचल,प्रदेश,
शिमला,झारखण्ड,रांची,कर्नाटक,
बेंगलुरु ,बैंगलोर,केरल,
तिरुवनंतपुरम,मध्यप्रदेश,भोपाल,
महाराष्ट्र,मुंबई,मणिपुर,इम्फाल,
मेघालय,शिलांग,मिजोरम,अइज़ोल,
नागालैंड,कोहिमा,
ओडिशा,भुवनेश्वर,पंजाब,चंडीगढ़
,राजस्थान,जयपुर,सिक्किम
,गंगटोक,तमिलनाडू,चेन्नई,तेलंगाना, हैदराबाद,त्रिपुरा,अगरतला ,उत्तर प्रदेश ,लखनऊ,उत्तराखंड,देहरादून ,अलमोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर,बागेश्वर,पश्चिम बंगाल ,कोलकाता सहित देश के
सभी प्रदेशों में स्टेट हेड और
जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ़
की आवश्यकता हैl
इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें
90585 19225
98377 77762
उपजिलाधिकारी नजीबाबाद सुश्री रम्या आर0 द्वारा नगर पालिका किरतपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
किरतपुर। आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत किरतपुर नगरपालिका प्रांगण में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अवर अभियंता अनुराग कमल व प्रधान लिपिक हसन मुस्तफ़ा के नेतृत्व में पौधे वितरण किये गये। मालूम हो कि आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत उपजिलाधिकारी नजीबाबाद सुश्री रम्या आर0 द्वारा कार्यालय नगर पालिका परिषद किरतपुर के प्रांगण में पौधारोपण कर देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किरतपुर नगर पालिका प्रधान लिपिक हसन मुस्तफा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में पालिका लेखाकार सुरेंदर सिंह, ज्ञानेश्वरानन्द, बाबूराम, गोपाल दत्त शर्मा, मौ0 नासिर, प्रशांत आदि पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।