
बुलंदशहर के गांव मवई में मकान का लेंटर गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह पहुंचे मौके पर
न्यूज़ इण्डिया टुडे रिपोर्टर
बुलंदशहर। तहसील स्याना के अंतर्गत गांव मवई में मकान का लेंटर गिरने से हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मकान गिरने से मलबे में दबे सभी शवो को बाहर निकलवाया गया। जिलाधिकारी ने इस दुःखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से दी जाने वाली नियमानुसार आर्थिक सहायता के साथ साथ ही मकान की क्षति के सम्बंध में भी परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।