जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिला कारागार मैं एक विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया

जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिला कारागार मैं एक विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे

बिजनौर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा निर्देश में अध्यक्ष/ जनपद न्यायाधीश जिला विधिक प्राधिकरण श्री मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिला कारागार मैं एक विधिक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर ज़िला जज श्रीमती नीलू मैनवाल जी ने ट्रांसजैंडर पर विस्तार से उनके क़ानूनी अधिकारों के विषय में बताते हुए शिक्षा पर ज़ोर दिया, उन्होंने बताया कि ट्रासजैंडर यदि शिक्षा पर ध्यान देंगे तो आई ए एस तक बन सकते हैं कर्नाटक में इसका उदाहरण है । उक्त शिविर में ट्रांसजेंडर के कल्याण सम्बंधी विषयो पर जागरूक करते हुए श्री प्रवीण सिंह देशवाल चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसल ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने नालसा बनाम यूनियन आफ इंडिया के केस में ट्रासजैंडर के मौलिक अधिकारों की व्याख्या करते हुए दिशा निर्देश दिये जिसके पश्चात संसद द्वारा ट्रासजैंडर के अधिकारों के संरक्षण हेतु क़ानून की जानकारी दी, शिविर में डिप्टी चीफ़ लीगल एड डिफ़ेंस कौंसिल श्री नवीन कुमार राजपूत, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल एवं श्री कमाल अजीम असिस्टेंट लीगल डिफेन्स कॉउंसिल तथा जिला कारागार बिजनोर से उप जेलर अरविन्द कुमार सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्तिथ रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: