अनुज तोमर ने संभाला धामपुर कोतवाली का चार्ज,ईमानदारी व सादगी के लिये पहचाने जाते है
शमीम अहमद
धामपुर । कोतवाल माधव सिंह बिष्ट के लाइन हाजिर हो जाने के बाद उनके स्थान पर अपनी इमानदारी व सादगी के लिए जनता में पहचान बनाने वाले कोतवाल अनुज तोमर ने धामपुर प्रभारी निरीक्षक का चार्ज ग्रहण कर लिया है। अनुज तोमर के धामपुर कोतवाली का चार्ज लेने पर उनका शमीम अहमद जिला प्रभारी दैनिक के,हिन्दुस्तान आएशा सिद्दीकी पत्रकार गुड्डू कौशिक समाजसेवी ने बुक्के देकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
बता दें कि इससे पहले वे बढ़ापुर कोतवाली में तैनात थे जहां उन्होंने जनता की पीड़ा को समझ कर उनके कार्य किए हैं ।
कोतवाल अनुज तोमर ने बताया कि आने वाले किसी भी पीड़ित को कोतवाली धामपुर में न्याय मिलेगा और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा यहां पर बिना किसी भेदभाव के लोगों के साथ न्याय करने का काम किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नही जायेगा और किसी गरीब के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा।