अफजलगढ़ में मो,आजेन सिद्दीकी 7 वर्ष ने रोजा रखा

अफजलगढ़ में मो,आजेन सिद्दीकी 7 वर्ष ने रोजा रखा

रिकेन्द्र प्रताप सिंह

अफजलगढ़। नगर के मशहूर कुतुब फरोश खानदान के चश्मों चिराग मौ. असगर सिद्दीकी के साहब जादे मौ. आजेन सिद्दीकी 7 वर्ष ने पहला रोजा रखकर अपने खानदान की मजहबी रवायत को बरकरार रखते हुए अपनी दीनी फिक्र तकवियत देने के लिए रोजा रखकर नेक काम करने का इफ्तिता करने पर मौ. अज़ान सिद्दीकी को मुबारकबाद देने का तांता लगा हुआ है। मौ. आजेन सिद्दीकी अल्लाह और उसके रसूल की रजा हासिल करने के लिए भूख और प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर अमन शांति की दुआ की। मौ. असगर सिद्दीकी ने बताया कि हमारा खानदान अपनी मजहबी रवायत पर अमल करता आ रहा है और उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए मौ. आजेन सिद्दीकी ने रोजा रखा। इस मौके पर मौ. अजान के पहले रोजा रखने पर दादी रोशन आरा, ताया हाजी मौ. अख्तर सिद्दीकी, मौ. अजहर सिद्दीकी, मौ. अशरफ सिद्दीकी, मौ अनस सिद्दीकी, मौ. उवैस सिद्दीकी, मौ. असद सिद्दीकी, मामा मौ. इमरान, मौ. कामरान उर्फ कैफी, मौ. फैजी, मौ. नौशाद सिद्दीकी, मौ. काजिम, मौ. आरिफ, मौ. आसिम, मौ. अयाज़ सिद्दीकी, मौ. मुजीबुर्रहमान, मौ. शारिक आदि ने पहला रोजा रखने पर अपनी दुआओं से नवाज़ा और मौ. अजान सिद्दीकी के लिए लम्बी उम्र की दुआ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: