एम.यू. फाउंडेशन ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन.इफ्तार में तमाम धर्मों एवं सम्प्रदायों के लोगों ने लिया हिस्सा

एम.यू. फाउंडेशन ने किया रोजा इफ्तार का आयोजन.इफ्तार में तमाम धर्मों एवं सम्प्रदायों के लोगों ने लिया हिस्सा

देश की अखंडता, खुशहाली और प्रदेश में अमन चैन के लिए हुई विशेष दुआ

रिपोर्ट, शमीम अहमद
लखनऊ। रमजान के मौके पर एम यू फाउंडेशन ने रोजा इफ्तार का आयोजन किया।आज एम यू फाउंडेशन के तत्वावधान में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम होटल डायमंड प्लेस में सम्पन्न हुआ।इस ’रोज़ा इफ्तार’ पार्टी में विभिन्न धर्मो के अनुयाइयों साथ ही समाजसेवियों,पत्रकारों ने शिरकत की। रोजा इफ्तार में आने वाले प्रमुख लोगो में लखनऊ मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी , सपा नेता शिवपाल यादव,अरविंद सिंह गोप,हाफिज इल्तिफ़ात अहमद,मोहम्मद उमर, मोहम्मद उस्मान,संजय सिंह, वामिक खान, मुरलीधर आहूजा, सर्वजीत सिंह, अहसान राईस, advin मैसी राईस अहमद आदि प्रमुख थे।जिन्होंने लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नया आयाम प्रदान किया।रोजे में आये हुए सभी का स्वागत वसीम अहमद,वामिक खान, संजय सिंह ने किया।इस इफ्तार में विभिन्न धर्मों एवं सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रोजेदारों को नमाज अदा करवायी।इस अवसर पर
देश की अखंडता, खुशहाली और प्रदेश में अमन चैन के लिए विशेष दुआ हुई।रोजेदारों ने नमाज अदा करते हुए देश की अखंडता, आपसी सौहाद्र एवं भाईचारा कायम रखने की दुआ की।इस अवसर पर एम यू फाउंडेशन के महामंत्री मोहम्मद उमर ने कहा कि यह रोज़ा- इफ्तार में सभी धर्मों के लोगो ने शामिल होकर एकता और मोहब्बत का पैगाम दिया है।
एम यू फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री वसीम अहमद ने कहा कि यह फाउंडेशन अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी से निभा रही है।इस इफ्तार में आपसी एकता, मैत्री,सामाजिक सदभाव की भावना समाज के लिए एक नजीर प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: