दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा लगाया निःशुल्क चिकित्सा कैम्प, 200 मरीजो का परीक्षण कर 3 दिन की निःशुल्क दी दवाइयां
शमीम अहमद
धामपुर। दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा गोल्डन बर्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दमयंती देवी नर्सिंग होम पर किया गया शिविर का शुभारंभ गोल्डन बर्ड के सभी सदस्यों ने मिलकर किया उनकी तरफ से नीरजा चौहान डॉ रीता सिंह प्रवेश कुमारी उदिता सिसोदिया प्रभा चौहान अनिता सैनी हेमंत रानी शिखा राजपूत निर्देश कुमारी निधि गुप्ता मानवी मित्तल व पूजा भारद्वाज उपस्थित रहे शिविर में डॉ आदित्य अग्रवाल डॉक्टर अनिल दास ने लगभग 200 मरीजों को निशुल्क परामर्श में 3 दिन की निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएं शिविर को सफल बनाने में गौरव चौहान राजीव कुमार साहिल संकेत इरफान बीना जोगिंदर हिमांशु आदि का योगदान सराहनीय रहा।