रमजान के मुकद्दस मौके पर गरीब,जरूरतमंदों को रमजान किट (राशन) वितरित किया

रमजान के मुकद्दस मौके पर गरीब,जरूरतमंदों को रमजान किट (राशन) वितरित किया

रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता

रुड़की।सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर कारी रागिबुल्लाह के शेखपुरी स्थित आवास पर रमजान के मुकद्दस मौके पर गरीब,जरूरतमंदों को रमजान किट (राशन) वितरित किया गया।रमजान के प्रत्येक रविवार की भांति इस बार भी लगभग पांच दर्जन जरूरतमंदों लोगों को किट वितरित की गई,जिसमें जरूरी खाने का सामान जैसे आटा,दाल,चावल,तेल और केई मसाले राशन किट में दिए गए ताकि एक परिवार का महीने भर का खाने-पीने का काम चल सके।कारी रागिबुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्लाह ताला ने इंसानों को जो कुछ दिया है वह सिर्फ उनका फजल करम व एहसान है,जो कुछ भी मिला है अल्लाह की मर्जी से मिला है।उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए कहा कि रमजान के महीने में रोजेदारों पर ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है।रमजान में नमाज,रोजा,जकात,सदका, फितरा अदा करने के साथ इंसानी हमदर्दी का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है।कहा कि आदमी को अपनी दौलत अपने रुतबे पर कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए।अल्लाह कब छीन ले,किसी को पता नहीं।हलाल रोजी से कमाया हुआ धन कभी भी जाया नहीं होता।हक हलाल की कमाई से कमाया हुआ धान अल्लाह को बेहद पसंद है।उन्होंने बताया कि अगले रविवार को भी इसी तरह से गरीब जरूरतमंदों के लिए राशन किट वितरित की जाएगी।इस मौके पर हाफिज ताहिर,अब्दुल समद,मौलाना सैयद,डॉक्टर कामिल रहमान,मोहम्मद इकबाल,जाकिर हुसैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: