अफजलगढ़ नगर पालिका की लापरवाही, ईओ को सूचना , देने के बाद भी नाली की मरम्मत नही कराई, सड़क बनी नाला
रिपोर्ट, रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़ नगर के मोहल्ला बेगमसराय में पिछले 15 दिन पहले निकल रहे ट्रक ने एक नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया था।जिसकी सूचना पालिका ईओ को दी थी।लेकिन पन्द्रह दिन बीतने के बाद भी नाली की मरम्मत नही कराई जा सकी जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा पीड़ित ने शीघ्र नाली की मरम्मत कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला बेगमसराय मे निकल रहे ट्रक ने दिनेश के घर के समीप नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी पीड़ित की ओर से पालिका को सूचना दी गयी थी किन्तु सूचना के बाद भी पालिका की ओर से नाली की मरम्मत नही कराई जा सकी।जबकि इस सम्बन्ध में पालिका ईओ कौशल कुमार की ओर से शीघ्र नाली की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया था।इससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इससे मोहल्लेवासियो में रोष व्याप्त है उन्होने एसडीएम से शीघ्र नाली की मरम्मत करवाने की मांग की गयी है।