अफजलगढ़ मानियावाला में सीडीपीओ रितादेवी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालती आंगनबाड़ी कार्यकत्री
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
अफ़जलगढ़ । पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानियावाला में रैली निकालकर लोगो को सन्तुलित आहार के प्रति जागरूक किया।
सीडीपीओ अफजलगढ़ रीता देवी ने बताया की बाल विकास विभाग की ओर से 20 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायतों में जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को पोषण का महत्व बता रही है।बृहस्पतिवार को मानियावाला जागरूकता रैली आंगनबाड़ी सेंटर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई पुन आंगनबाड़ी केंद्र पर ही सम्पन्न हुई।रैली में प्रचार वाहन ई रिक्शा पर पोषण सम्बन्धी पोस्टर लगाये गए। साथ हीआंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विशेषकर गर्भवती व धात्री महिलाओ व बच्चों को बढ़ते कुपोषण के प्रति जागरुक किया।बताया सन्तुलित आहार के माध्यम से ही कुपोषण से लड़ा जा सकता है। अपने भोजन में हरे पत्तेदार सब्जी,मौसमी फल तथा दूध जरूर साथ ही मोटे अनाज बाजरा,ज्वार आदि को अपने भोजन का हिस्सा बनाये। इसके लिए उन्होंने हाथों में लिए पोषण सम्बन्धी स्लोगन लिखे पोस्टरो को भी प्रचार का माध्यम बनाया।इस अवसर पर बीइओ अजय कुमार, प्रधानाध्यापक मानियावाला जितेंद्र कुमार सहित बबीता, सुनीता, वन्दना, साधना, रेखा आदि कार्यकत्री मौजूद रही।