
चार थानों की पुलिस व आबकारी टीम ने शराब के खिलाफ की छापेमारी,भट्टी 120 लीटर शराब और 5 हज़ार लीटर लाहन नष्ट किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इंडिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। डीजीपी के निर्देश पर होली के पर्व को लेकर सीओ सर्वम सिंह,सीओ नगीना संग्राम सिंह,कोतवाल मनोज कुमार सिंह,आबाकारी इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार शुक्ल,शेरकोट कोतवाल किरनपाल सिंह,बढ़ापुर कोतवाल अनूज तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बढ़ापुर अफजलगढ़ की सीमा के नजदीक जंगलों में कच्ची शराब माफियाओं की तलाश कर कांबिंग ऑपरेशन कर गांव मधपुरी में छापेमारी करते हुए तीन शराब भट्टी को नष्ट करते हुए 120 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पांच हजार लीटर लाहन भी नष्ट कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। वही आरोपी फरार हो गए। रविवार को डीजीपी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर सीओ सर्वम सिंह के नेतृत्व मे पुलिस व आबकारी टीम ने अफजलगढ़ बढ़ापुर के सीमा के नजदीक छापेमारी करते हुए अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए चलाये अभियान के अंतर्गत बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव मधपुरी के जंगल में कच्ची शराब माफिया की गतिविधियों पर कांबिंग ऑपरेशन किया गया। जिसमें कच्ची शराब की तीन भट्टियां नष्ट करते हुए 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पांच हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया। वहीं पुलिस की छापामारी से पहले ही आरोपी फरार हो गए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की। सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कच्ची शराब नहीं बिकने दी जायेगी कच्ची शराब बेचने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। छापेमारी टीम मे सीओ सर्वम सिंह के अलावा सीओ नगीना संग्राम सिंह, कोतवाल मनोज कुमार सिंह आबाकारी इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार शुक्ल,शेरकोट कोतवाल किरनपाल सिंह,बढ़ापुर कोतवाल अनूज तोमर आदि मौजूद रहे।