मदरसा रहमानिया शेरकोट मैं 7 मार्च को इजलास आम व दस्तारबंदी 

मदरसा रहमानिया शेरकोट मैं 7 मार्च को इजलास आम व दस्तारबंदी

रिपोर्ट, शेख कासिम मलिक
बिजनौर। शेरकोट के मदरसा रहमानिया के मोहतमिम मौलाना उबैद उर रहमान सरपरस्त जमीअत उलमा हिंद जिला बिजनौर ने बताया कि हर साल की तरह इस बार 7 मार्च को बाद नमाज ईशा मदरसा रहमानिया के वसी मैदान में दस्तारबंदी व इजलास आम होने जा रहा है l जिसमें जिक्रे अल्लाह की रूहानी महफिल होगी खासकर मौलाना अब्दुल कादिर उस्ताद ए हदीस मदरसा शाही मुरादाबाद मौलाना मोहम्मद कमर साहब इमाम जामा मस्जिद धामपुर मौलाना कारी मोहम्मद कासिम साहब नजीबाबाद मौलाना अब्दुल्लाह साहब मदरसा शाही मुरादाबाद मौलाना मुफ्ती सुल्तान साहब नाजिम मदरसा कसमपुर गढ़ी जलसे को खिताब करेंगे तमाम इस्लाम बिरादरान जलसे में तशरीफ़ लाकर रौनक बक्से व सवा बे दारान हासिल करें l आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: